Madhubani News : प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जयनगर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. नेपाल और आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:45 PM

जयनगर. जयनगर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. नेपाल और आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंच रहे हैं. यात्रा को सुगम बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी सक्रिय हैं. आरपीएफ और एसडीआरएफ के जवान को यात्रियों को ट्रेन के डिब्बों में व्यवस्थित ढंग से बैठाने के निर्देश दिया गया है. प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. गुरुवार को 18 जनरल बोगी वाली ट्रेन दोपहर 5 बजे रवाना हुई. प्लेटफार्म 1 पर रस्सी से बैरिकेडिंग कर यात्रियों को सीरियल नंबर के अनुसार डिब्बों में बैठाया गया. महाकुंभ का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा. जयनगर में गुरुवार को कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है. यह 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहने की प्रबल सम्भावना है. भीड़ नियंत्रण में जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह, बीडीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष अमित कुमार, जीआरपी प्रभारी वीणा देवी, जीआरपी एसआई संजय पासवान, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार, जीविका बीपीएम रंजित कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अश्वनी राज, आरपीएफ तैनात थे. वे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सहयोग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है