Madhubani News : असम राइफल्स के जवान का आकस्मिक निधन, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ियारी निवासी असम राइफल्स में नायब सूबेदार विश्वनाथ यादव का आकस्मिक निधन हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 21, 2025 10:48 PM

रामपट्टी. राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ियारी निवासी असम राइफल्स में नायब सूबेदार विश्वनाथ यादव का आकस्मिक निधन हो गया. शहीद विश्वनाथ यादव असम राइफल्स में नायब सूबेदार के पद पर 32 वर्षो से मिजोरम लूंग्लाई में पोस्टेड थे. अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल पूरा गमगीन हो गया. विश्वनाथ यादव की अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा वातावरण विश्वनाथ यादव अमर रहे के तारों से गूंज उठा. विश्वनाथ को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ जुटी. आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय नेता और अधिकारी भी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है