Madhubani News : झमाझम बारिश से कई सड़क पर घुटने भर लगा जलजमाव, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह 11 बजे तक रुक-रुक कर तेज हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 9, 2025 10:24 PM

बेनीपट्टी.

क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह 11 बजे तक रुक-रुक कर तेज हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई. इस दौरान मेघ गर्जन भी होते रहा. जिससे नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कों पर घुटने भर जलजमाव हो गया. बारिश होने से एक ओर जहां बेनीपट्टी मुख्यालय में लोहिया चौक से अंबेडकर चौक तक एसएच-52 मुख्य सड़क पर कई जगहों पर जलजमाव हो गया. दूसरी ओर नगर पंचायत के बेहटा पश्चिम टोल में मस्जिद के पास से भरारी चौक जाने वाली बेनीपट्टी-उच्चैठ मुख्य सड़क पर करीब 500 मीटर की दूरी में घुटने भर जलजमाव हो गया. इसी तरह बनकट्टा चौक से कछड़ा जाने वाली तथा कछड़ा से बतौना व बतौना प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय बतौना तक जाने वाली सड़क पर घुटने तक जलजमाव हो गया. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र में बसैठ चौक के पास भी कमोबेश यही कुछ स्थिति बन गई है. बता दें कि कई ग्रामीण सड़कों व चौक चौराहों पर भी पहली बारिश में ही जलजमाव की समस्या शुरू हो गयी है. कई स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे में नाला नही होने के कारण बरसात की पानी का निकासी नही हो पाता है. जिसके कारण न केवल आवाजाही में राहगीरों को ही परेशानी झेलनी पड़ रही है बल्कि जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह जाता है. कई ग्रामीण सडकें भी कीचड़मय हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है