Madhubani News : चापाकल दो फीट नीचे धंसा, पेयजल समस्या गहरायी

प्रखंड के रजनपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेयजल की असुविधा से छात्र व शिक्षक परेशान हैं. विद्यालय परिसर में दो चापाकल है.

By GAJENDRA KUMAR | June 28, 2025 10:30 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड के रजनपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेयजल की असुविधा से छात्र व शिक्षक परेशान हैं. विद्यालय परिसर में दो चापाकल है. एक बहुत पहले से खराब है. वहीं, दूसरा चापाकल पीएचइडी ने दो साल पूर्व गाड़ा था. वह भी तीन-चार दिन पूर्व दो फीट नीचे धंस गया. पानी के लिए कई बार हैंड पंप चलाना पड़ता है. बिजली रहने पर ही मोटर से पानी की आपूर्ति हो पाती है, प्यास लगने पर लोगों के दरवाजे खटखटाना पड़ता है. विद्यालय परिसर की चहारदीवारी नहीं है. स्कूल में पेयजल बूथ प्वाइंट में लगे टोटी क्षतिग्रस्त हो गयी है. विद्यालय में 114 छात्र नामांकित हैं. पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. दो शिक्षक पदस्थापित हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण यादव ने कहा कि चापाकल की समस्या के समाधान के लिए पीएचइडी को पत्र भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है