Madhubani News : सफलता पाने के लिए परिश्रम के साथ मार्गदर्शन जरूरी

एमएसवाइसी शैक्षणिक संस्थान परिसर में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 30, 2025 10:44 PM

मधवापुर. प्रखंड के बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के दुर्गापट्टी स्थित एमएसवाइसी शैक्षणिक संस्थान परिसर में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. उत्तीर्ण छात्रों में दिव्या कुमारी 439, स्नेहा कुमारी 398, लाडली कुमारी 392, सोनी कुमारी 384, खुशी कुमारी 368, गुड़िया कुमारी 354, कोमल कुमारी 354 सहित कुल 35 छात्रों को मेडल व शैक्षणिक सामग्री देकर हौसला आफजाई की. मौके पर संस्थान के संचालक बाल कृष्ण यादव व सह संचालक राजकुमार दास ने परीक्षा में सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों के परिश्रम के साथ मार्गदर्शन भी जरूरी है. वहीं प्राचार्य पप्पू कुमार ने कहा कि संस्थान के शिक्षकों द्वारा छात्रों के उत्तरोत्तर विकास को ध्यान में रखा जाता है. कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद अजय भगत, समाजसेवी देवानंद मिश्र सुमन ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर शिक्षक प्रभात कुमार, गौतम कुमार, निधि कुमारी, पिंकी कुमारी, धर्मेंद्र मंडल, वीरेंद्र महतो, बालकृष्ण यादव, श्याम कामत, मुन्ना मंडल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है