Madhubani News : बंद उद्योग को चालू करे सरकार : प्रकाश चंद्र
जाप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि मिथिलांचल में बेरोजगारी चरम पर है.
मधुबनी. जाप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि मिथिलांचल में बेरोजगारी चरम पर है. सरकार इस दिशा में काम नहीं कर रही. यदि मिथिलांचल के बंद पड़े उद्योगों को ही चालू कर दिया जाता तो यहां के हजारों युवाओं को रोजगार मिल जाता. श्री झा बुधवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि सकरी, लोहट, रैयाम चीनी मिल, पंडौल का पेपर मिल. औद्योगिक परिसर में कई ऐसे उद्योग थे जो कभी यहां के लोगों के लिये जीविकोपार्जन का प्रमुख साधन हुआ करता था, लेकिन इसे साजिश के तहत बंद कर दिया गया. किसी सरकार ने इसे चालू करने की कोशिश तक नहीं की. जिसका परिणाम रहा कि यहां पलायन साल दर साल बढ़ता गया. यहां के युवाओं के प्रतिभा और मेहनत के दम पर अन्य प्रदेश विकास कर लिया. पर बिहार और मिथिलांचल पूरी तरह से पिछड़ा रहा. श्री झा ने सरकार से इन उद्योग को पुन: चालू करने, हवाई अड्डाे को चालू करने एवं स्टेडियम के पुनर्निर्माण की मांग सरकार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
