Madhubani News : प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में मनाया गया वैश्विक योग दिवस

योग दिवस के अवसर पर प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर के शिक्षकों व छात्राओं ने विभिन्न प्रकार का योग किया.

By GAJENDRA KUMAR | June 22, 2025 9:43 PM

झंझारपुर. योग दिवस के अवसर पर प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर के शिक्षकों व छात्राओं ने विभिन्न प्रकार का योग किया. विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज झा ने योग दिवस के महत्व को बताते हुए कई फायदे बताये. उन्होंने कहा कि आज से दशकों पहले लोग जंगली औषधि व योग से ही अपने शरीर को तंदुरुस्त रखते थे. योग ही प्रत्येक बीमारी का हाल होता था. आज भी जो लोग योग की महत्वता को जानते हैं, वे अपने शरीर को प्रकृति से जोड़ कर रखते हैं. हमें सदैव योग करना चाहिए. यह योग दिवस हमें हर वर्ष योग करने का एक अवसर देकर यह संदेश दे जाता है कि योग के बिना हमारा जीवन अधूरा रह जाता है. विद्यालय के प्रिंसिपल नारायण झा ने भी योग के कई गूढ़ शक्तियों को अपने छात्रों के बीच बताया. अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं में किशोर झा, दीपा कुमारी, रानी कुमारी, बब्ली कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, साबिहा तब्बसुम, मंजु कुमारी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है