Madhubani News : आंगनबाड़ी केंद्र की रखी आधारशिला
बलनी मेंहथ पंचायत स्थित वार्ड 12 नवटोली मध्य में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य मंगलवार को प्रारंभ हो गया.
झंझारपुर. प्रखंड के बलनी मेंहथ पंचायत स्थित वार्ड 12 नवटोली मध्य में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य मंगलवार को प्रारंभ हो गया. इसकी आधारशिला एसडीएम कुमार गौरव ने रखी. पंचायत के इस वार्ड के लोग वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र भवन की आस संजोए थी. साथ ही यहां विधान सभा एवं लोकसभा में चलंत मतदान केंद्र संख्या 27 भी संचालित हो रहा था. एसडीएम की पहल पर पंचायत के 15 वित्त योजना से केंद्र का निर्माण शुरू हुआ है. एसडीएम ने कहा कि लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव में चलंत मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. जिसमें काफी कठिनाई होती थी. बताया कि विधान सभा में एकमात्र यही चलंत मतदान केंद्र है. मुखिया ने दो माह में केंद्र का निर्माण कराने का आश्वाशन दिया है. केंद्र निर्माण के बाद चलंत बूथ को ऐसी केंद्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा. बीडीओ अभिलाषा पाठक ने बताया कि 15 वित्त योजना से बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करीब 10 लाख रुपए राशि से की जाएगी. मौके पर अवर निर्वाची पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम, आंगनबाड़ी सेविका महारानी देवी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
