Madhubani News : बतौन्हा चेक पोस्ट से विदेशी नागरिक गिरफ्तार

जयनगर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बतौन्हा चेक पोस्ट से शनिवार को एक विदेशी नागरिक को पासपोर्ट एवं वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By GAJENDRA KUMAR | April 13, 2025 10:02 PM

जयनगर (मधुबनी).

जयनगर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बतौन्हा चेक पोस्ट से शनिवार को एक विदेशी नागरिक को पासपोर्ट एवं वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह भारत से नेपाल की ओर जा रहा था. पूछताछ में उसने अपना नाम किगसल (44) निवासी सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका) बताया है. पहचान स्वरूप अपना पासपोर्ट प्रस्तुत किया. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह व्यवसाय के उद्देश्य से भारत आया था. उसके पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार, वह पहले नाइजीरिया से काठमांडू, फिर काठमांडू से भारत आया. ई-वीजा के तहत तीन महीने तक नई दिल्ली में रहा. समय सीमा समाप्त होने के बाद वह काठमांडू गया. वहां से इलाज के लिए दिल्ली आया, लेकिन उसके पास इस यात्रा या इलाज से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या प्रमाण नहीं था. दिल्ली से काठमांडू जाते समय वह अवैध रूप से सड़क मार्ग से नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. जरूरी पूछताछ के उपरांत उसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जयनगर पुलिस को सौंप दिया गया है. 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा ब, के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि सीमा पर इस प्रकार की संदिग्ध एवं गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ अथवा कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है