Madhubani News : जीएसटी वसूली में मधुबनी डिविजन दरभंगा सर्किल में प्रथम स्थान पर
वाणिज्य कर विभाग मधुबनी डिविजन में जीएसटी लक्ष्य से ज्यादा राशि वसूल कर कीर्तिमान स्थापित किया है.
मधुबनी.
वाणिज्य कर विभाग मधुबनी डिविजन में जीएसटी लक्ष्य से ज्यादा राशि वसूल कर कीर्तिमान स्थापित किया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग 106.80 फीसदी जीएसटी राजस्व संग्रह किया है. राज्यकर उपायुक्त प्रेमचंद भारती ने कहा कि मधुबनी डिविजन दरभंगा सर्किल में जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पूरे बिहार में मधुबनी डिविजन 7वें स्थान प्राप्त रहा. राज्य कर उपायुक्त शशिभूषण कुमार ने कहा कि मधुबनी डिविजन मार्च महीने में 17 करोड़ राजस्व संग्रह का लक्ष्य मिला था. इसके एवज में विभाग मार्च महीने में 18 करोड़ राशि वसूली की. कहा कि इतने बेहतर उपलब्धि के लिए विभाग में काम कर रहे अधिवक्ता सहित अन्य कर्मी का बहुत ज्यादा सहयोग रहा है. वाणिज्य कर विभाग पिछले तीन साल से लक्ष्य से बहुत पीछे रहता था. वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग को सिर्फ 48 फीसदी राजस्व संग्रह किया. 2023-24 में 93 फीसदी राशि वसूल किया, जबकि इस साल लक्ष्य से 106.80 फीसदी ज्यादा राशि वसूली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
