Madhubani News :प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में शुरू हुई एनटीटी कोर्स की पहली क्लास

आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में एनटीटी कोर्स की पहली क्लास रविवार से शुरू हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 13, 2025 10:19 PM

झंझारपुर. आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में एनटीटी कोर्स की पहली क्लास रविवार से शुरू हुई. नामांकन के बाद प्रशिक्षुओं की यह पहली क्लास थी. इस क्लास को लीड स्वयं स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा ने नेतृत्व में बतौर प्रशिक्षु नारायण झा और मेंटर प्रमोद यादव ने किया. क्लास करने के बाद सभी प्रशिक्षु खुश थे. क्लास करने के बाद प्रशिक्षुओं कहा कि इस ट्रेनिंग की प्रक्रिया से हम लोग काफी खुश और संतुष्ट हैं. इस कोर्स के बाद हमलोग एक कुशल शिक्षक बनने मे काफी अधिक सहयोग मिलेगा.. हमें प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षक भी शिक्षा विभाग में अपना दशकों से योगदान देते आ रहे हैं, इनका परामर्श हम सभी के लिए मनन योग्य है. वहीं प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को स्कूल प्राचार्य नारायण झा ने कोर्स के माध्यम से शिक्षा जगत में एक निपुण शिक्षक उपलब्ध होंगे. कक्षा में कुल 23 प्रशिक्षुओं की मौजूदगी रही. जिसमें सबिहा तबस्सुम, सीमा कुमारी, मनीषा कुमारी, शालिनी ठाकुर, निशा कुमारी, आरती कुमारी, आरती कुमारी, नेहा कुमारी, मृणाल राज, अमृता कुमारी, कुमारी भारती, तुलसी कुमारी, प्रीति कुमारी, किरण कुमारी, जयंती कुमारी, बबली कुमारी, कंचन कुमारी, काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, अंशु कुमारी, सुधा कुमारी, करिश्मा कुमारी, पूजा कुमारी, उजाला कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है