Madhubani News : रुई के गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान

थाना क्षेत्र के खुटौना बाजार स्थित बालाजी रेडिमेड स्टोर्स के रूई के गोदाम में भीषण आग लग गयी.

By GAJENDRA KUMAR | April 20, 2025 9:48 PM

खुटौना. थाना क्षेत्र के खुटौना बाजार स्थित बालाजी रेडिमेड स्टोर्स के रूई के गोदाम में भीषण आग लग गयी. जिससे हजारों की क्षति हो गयी. आग लगने का मुख्य कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया है. गोदाम में रखे रुई के बंडल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि मिनटों में गोदाम में रखे सारा सामान नष्ट हो गया. लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. अग्निशमन की जबतक सूचना दी गयी, तब तक सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गयी थी. मौके पर खुटौना पुलिस भी पहुंचकर क्षति का आकलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है