Madhubani News : बनकट्टा गांव में आग लगने से चार घर सहित लाखों रुपये का सामान नष्ट
स्थानीय अंचल के बनकट्टा गांव निवासी राजवंशी झा के घर में बीते शुक्रवार को आग लग गयी.
बेनीपट्टी. स्थानीय अंचल के बनकट्टा गांव निवासी राजवंशी झा के घर में बीते शुक्रवार को आग लग गयी. घटना में एस्बेस्टसनुमा चार घर सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान जल गया. बताया जा रहा है कि अगलगी के दौरान घर में रखा एक बड़ा रसोई गैस सिलेंडर फट गया, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने बेनीपट्टी अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी . इसके बाद छोटी व बड़ी अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंच कर काफी कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एस्बेस्टसनूमा चार घर, अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, सोने-चांदी के गहने सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया. अग्निशामक गाड़ी द्वारा आग पर काबू पा लेने से घर में रखे दो बड़ा रसोई गैस सिलेंडर फटने से बच गया. अग्निपीड़ित गृहस्वामी की पत्नी मनोरमा देवी एवं पुत्र मनोहर झा ने इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये मूल्य के सामानों के जलकर नष्ट होने की बात बताई. अग्निपीड़ित गृहस्वामी ने स्थानीय अंचल प्रशासन से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
