Madhubani News : आग लगने से दो दुकान सहित लाखों रुपये की क्षति
नगर थाना क्षेत्र के भच्छी वार्ड 30 में बीती रात आग लगने से दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयी.
मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के भच्छी वार्ड 30 में बीती रात आग लगने से दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयी. इस आगजनी में डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, भच्छी काली मंदिर के समीप अरविंद मिश्रा की किराना दुकान में करीब 12 बजे आग लग गयी. ग्रामीणों की सूचना पर जब तक दुकानदार पहुंचे, तब तक आग बगल की पान दुकान में भी आग लग गयी. गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, हालांकि सूचना पर डायल 112 पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं, दुर्गादत्त ठाकुर की पान दुकान में रखे 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य का सामान जल गया. दुकानदार अरविंद मिश्रा ने बताया कि रात 9.30 बजे दुकान बंद कर घर चले गये. करीब 12 रात में ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे. आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है. मामले में दुकानदारों ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
