Madhubani News : आग लगने से चार घर सहित लाखों का नुकसान

थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में शुक्रवार की शाम आग लगने से चार घर जल गये.

By GAJENDRA KUMAR | March 22, 2025 10:43 PM

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में शुक्रवार की शाम आग लगने से चार घर जल गये. घटना में एक भैंस का बच्चा झुलस गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. जानकारी मिलते ही शनिवार को सीओ लीलावती कुमारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी, सीआइ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की. मुखिया रमेश दास ने बताया कि वार्ड आठ निवासी मो. इस्माइल पूरे परिवार के साथ घर से बाहर रोजा खोलने गए थे. इसी क्रम में मवेशी घर में अलाव से आग लग गयी. इस घटना में भैंस का झुलस गया. बताया कि एस्बेस्टस से बने चार कमरे का घर जल कर राख हो गया. घटना में अनाज, कपड़ा, चौकी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. सीओ ने कहा कि पीड़ित परिवार को दो पोली सीट उपलब्ध कराया गया है. शीघ्र अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है