Madhubani News : तीन घरों में लगी आग, पांच बकरी की मौत

कौआहा गांव में तीन घरों में अचानक आग लग गयी. आग लगने से एक मवेशी सहित पांच बकरी के झुलस जाने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:19 PM

हरलाखी. थाना क्षेत्र अंतर्गत कौआहा गांव में तीन घरों में अचानक आग लग गयी. आग लगने से एक मवेशी सहित पांच बकरी के झुलस जाने से मौत हो गयी. वहीं, एक गाय झुलस गयी. घटना पिछले मंगलवार रात करीब 11 बजे की है. पीड़ित गृहस्वामी प्रमोद राउत, विनोद राउत व रामदेव राउत ने बताया कि घटना के समय सभी लोग सो गये थे. इसलिए आग कैसे लगी यह कहना मुश्किल है. जब मवेशी चिल्लाने लयी तो हम सभी जगे तो देखा कि हम तीनों का घर धू- धू कर जल रहा. सूचना के बाद थाने से अग्निशमन की टीम पहुचीं. फिर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया. कहा कि एस्बेस्टस का घर सहित घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, रिक्शा, एक साइकिल सहित अन्य सामान के साथ-साथ करीब बीस हजार नकद रुपये जलकर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी ने सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है. सीओ रीना कुमारी ने कहा कि घटना की जांच रिपोर्ट मिलने पर उचित मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है