Madhubani News : मधुबनी. राजस्व संग्रह करने के लिए बिजली विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी महीने में अभी तक बिजली चोरी के आरोप में तीन सौ उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में एक सौ से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व का बकाया के कारण लाइन काट दी गई. बावजूद उपभोक्ता मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे थे. वैसे उपभोक्ताओं को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. उन पर भी विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बिजली विभाग हर हाल में बकाया बिजली बिल वसूल करने के लिए संकल्पित है. जो उपभोक्ता पूर्व का बकाया बिल जमा नहीं किये हैं वे हर हाल में बिल जमा कर दें. नहीं तो उनकी बिजली निश्चित रूप से काट दी जाएगी. जनवरी महीने में लक्ष्य के विरुद्ध 80 फीसदी राजस्व संग्रह कर लिया गया है. अगले चार दिनों में 20 फीसदी राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. जनवरी महीने में पावर कंपनी ने मधुबनी डिविजन को 17 करोड़ राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
