Madhubani News : फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच एएसएफसी सुक्की टीम विजयी

कमला स्पोर्ट्स क्लब, सुक्की के तत्वावधान में सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एएसएफसी सुक्की फुटबॉल टीम एवं जयनगर फुटबॉल टीम के बीच हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | April 17, 2025 10:36 PM

खजौली. कमला स्पोर्ट्स क्लब, सुक्की के तत्वावधान में सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एएसएफसी सुक्की फुटबॉल टीम एवं जयनगर फुटबॉल टीम के बीच हुआ. उद्घाटन समाजसेवी दिनेश प्रसाद सिंह ने किया. वहीं, मंच संचालन मनोज कुमार शर्मा ने किया. टूर्नामेंट का आयोजन श्रीराम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर गोबिंद एवं सुक्की ग्रामीणों ने किया. जयनगर टीम ने टॉस जीतकर फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की. एएसएफसी सुक्की टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जयनगर टीम को 2-1 से परास्त कर विजेता शील्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया. विजेता टीम एएसएफसी सुक्की को विजेता शील्ड कप देते हुये मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश प्रसाद सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार वर्मा, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, सरपंच अरुण कुमार सिंह, राम सागर पासवान, संतोष कुमार शर्मा एवं मनोज कुमार शर्मा ने दोनों टीमों के बीच खेल भावना की सराहना की. दोनों टीम मध्यांतर के बाद एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए एएसएफसी सुक्की टीम ने 2 – 0 से गोल कर जयनगर फुटबॉल टीम पर अपना बढ़त बना लिया. फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में जीवछ सिंह, संजय मंडल, शंभु नाथ गोइत एवं गणेश गुप्ता ने फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य भूमिका निभाया. मैन ऑफ द सीरीज सुक्की टीम के मलिंगा को मिला. वेस्ट गोल कीपर सुक्की टीम के हाविव मंसूरी को दिया गया. मौके पर श्रीराम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर गोबिंद ऊर्फ विधानंद, सुक्की पैक्स रामबाबू सिंह, राम अवतार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, चंद्र विजय गोइत, अमरेश कुमार सिंह, महानंद झा, बिलटू प्रसाद सिंह, राम नारायण सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, तनुक लाल सिंह, सत्यनारायण सिंह, राम जीवन सिंह, जितेंद्र कुमार पासवान, रंजित कुमार सिंह सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है