Madhubani News : भाकपा माले ने उपाधीक्षक के खिलाफ जतायी नाराजगी

भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य महेश्वर पासवान के नेतृत्व में कोरहिया डीह टोल पर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक का पुतला फूंका.

By GAJENDRA KUMAR | March 26, 2025 10:46 PM

जयनगर. भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य महेश्वर पासवान के नेतृत्व में कोरहिया डीह टोल पर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक का पुतला फूंका. स्थल पर रामू पासवान की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई. मौके पर प्रखंड कमिटी सदस्य ने कहा कि भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों का नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षो से बंद पड़े स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नियमित चालू कराने और लगातार प्राइवेट अवैध नर्सिंग होम में हो रहे मौत को देखते हुए अवैध नर्सिंग होम को बंद करने की मांग की. कहा कि 20 मार्च को उपाधीक्षक के उकसावे पर प्रखंड सचिव व माकपा नेता शशि भूषण प्रसाद को मोबाइल पर गाली गलौज के साथ साथ जान से मारने की धमकी दी गयी थी. सभा को महेश्वर पासवान, शौकत अली, राजेश्वर राम, मुजबुल रहमान, रामू पासवान, रामहृदय यादव, भोगी मुखिया, राजन कंजर, भोगी पासवान, रितो मुखिया, जावीर, अनिता देवी, फुल कुमारी देवी, आइसा खातून, रामप्रसाद पासवान, शहिदा खातून, पानो देवी, संजीता देवी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है