Madhubani News : सरकारी स्कूलों में अब वर्ष में चार बार होंगी परीक्षाएं

सरकारी व सरकारी सहायत प्राप्त विद्यालयों में पहली से आठवीं में वर्ष में चार-चार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

By GAJENDRA KUMAR | April 18, 2025 10:17 PM

मधुबनी.सरकारी व सरकारी सहायत प्राप्त विद्यालयों में पहली से आठवीं में वर्ष में चार-चार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू होगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने (एससीइआरटी) ने यह योजना लायी है. एससीइआरटी की ओर से लिये गये निर्णय के अनुसार अब कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं को साल में प्रथम त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, द्वितीय त्रैमासिक और अंत में वार्षिक परीक्षा में शामिल होना होगा. अभी तक कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाती थी. इस संबंध में एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर लक्ष्मण ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि समय-समय पर छात्र-छात्राओं का आकलन करना जरूरी है. परीक्षा से यह पता चल पाएगा कि कक्षा में पढ़ाई गयी विषयों में से बच्चों ने कितना कुछ सीखा है. इसके लिए बीच-बीच में उनकी परीक्षा ली जाएगी, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ परीक्षा के लिए भी तैयार रहें. यह परीक्षा केंद्रीयकृत होगी. अर्थात एक समय पर सभी सरकारी विद्यालयों में परीक्षा होगी. इसके लिए एससीइआरटी की ओर से विद्यालयों के लिए पश्नपत्र व परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगी. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्णय से जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है. विभागीय निर्देशानुसार परीक्षा संचालित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है