Madhubani News : मुफ्त बिजली योजना के बाद भी बकाया भुगतान करना अनिवार्य

बिजली बिल बकाएदार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र में विभाग व्यापक स्तर पर कारवाई शुरू कर दी है.

By GAJENDRA KUMAR | January 15, 2026 10:38 PM

Madhubani News : बिस्फी. बिजली बिल बकाएदार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र में विभाग व्यापक स्तर पर कारवाई शुरू कर दी है. बकाया बिल,अवैध तरिके से बिजली का उपयोग और अन्य अनियमितता के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसके तहत बड़ी संख्या में बकायेदारों की पहचान कर ली गयी है. जनवरी महीने में अबतक सौ से अधिक उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेदन की कार्रवाई की जा चुकी हैं. सहायक विद्युत अभियंता बिस्फी पंकज कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनके उपर बहुत अधिक बिल बकाया है और कई महीनों से जमा नही कर रहे हैं उन सभी का सूची तैयार कर एवं टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है. कहा कि 125 यूनिट फ्री बिजली योजना शुरू होने के बाद कुछ बकाएदार उपभोक्ता यह समझ बैठे हैं कि उन्हे पुराना बकाया जमा करने की आवश्यकता नही है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है. बकाया राशि हर हाल मे जमा करना है. सुपरवाइजर बिस्फी मनीष मिश्र ने आम उपभोक्ता से अपील की है कि जब सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है. ऐसे में मौका है बकाया भुगतान करें और भारी भरकम ब्याज लगने से मुक्ती पा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है