Madhubani News : मध्यम कारोबारियों को बैंक में खाता खोलने के लिए करें प्रोत्साहित
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रांगण में अतिथि भवन का शिलान्यास किया.
मधुबनी. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रांगण में अतिथि भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह, एमडी सुदर्शन कुमार सहित बैंक के सभी कर्मियों ने भाग लिया. शिलान्यास के बाद मंत्री डॉ. प्रेम कुमार चंद्रा कॉम्प्लेक्स में सहकारिता से जुड़े सभी पैक्स अध्यक्ष व समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. कहा कि बैंक के सर्वांगीण विकास के लिए साख संरचना में वृद्धि, बैंक के सभी तरह के समितियों से जुड़कर लेन देन के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. बैंक के विकास के लिए बैंक मित्र की बहाली माइक्रो एटीएम, जेएलजी के माध्यम से ऋण का वितरण करने के साथ ही माइक्रो फाइनेंस छोटे एवं मध्यम कारोबारी का बैंक में खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित कर जमा वृद्धि को बढ़ाने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्वीकृत लदनियां प्रखंड के डालोखर पैक्स में एक हजार एमटी के गोदाम निर्माण के लिए आधारशिला रखी. मंत्री ने कमला जेएलजी संयुक्त देयता समूह, रेणु देयता समूह, कंचन देयता समूह, अंजू देयता समूह व लक्ष्मी देयता समूह को 12 लाख 50 हजार के ऋण का चेक दिया. जबकि केसीसी योजना के तहत खजौली शाखा के किसान राघवेंद्र नारायण सिंह, मधुबनी शाखा के किसान कृष्ण कुमार ठाकुर व झंझारपुर शाखा के किसान रामेश्वर यादव व ध्यानी यादव को 5 लाख रुपये ऋण का चेक दिया. अवसर पर विश्वजीत सिंह मुन्ना, केदार नाथ झा, रामदेव झा, विकास कुमार झा, श्याम कुमार, राहुल कुमार झा सहित जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष व समिति के सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
