Madhubani News : मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने मानव बल की संख्या बढ़ाई

बदलते मौसम को देखते हुए बिजली व्यवस्था को सही रखने को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है

By GAJENDRA KUMAR | May 24, 2025 10:41 PM

मधुबनी. आंधी तूफान व बारिश की चेतावनी को देखते बिजली विभाग सतर्क है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि बदलते मौसम को देखते हुए बिजली व्यवस्था को सही रखने को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है. विभाग रात के समय में मानव बल की संख्या में वृद्धि कर सभी अभियंता व मिस्त्री की छुट्टी पर रोक लगा दी है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि आंधी तूफान के कारण बिजली व्यवस्था कभी भी खराब हो सकती है. उपभोक्ता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए विभाग रात के समय में काम करने वाले मिस्त्री को टॉर्च लाइट के साथ अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया है. साथ ही एक दर्जन मानव बल की संख्या में वृद्धि की गई है. अगर ज्यादा परेशानी होगी तो तत्काल मानव बल की संख्या को और बढ़ा दिया जाएगा. शहर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले अभियंता को अगले आदेश तक छुट्टी पर रोक लगा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है