किसानों को ई -केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य

प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत में 6 से 9 जनवरी तक किसान सम्मान लाभार्थियों को ई-केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

By RANJEET THAKUR | January 8, 2026 6:24 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत में 6 से 9 जनवरी तक किसान सम्मान लाभार्थियों को ई-केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए पंचायत भवन पर कैंप लगाया गया है. इस कैंप के दौरान सीओ विजय कुमार एवं अपर समाहर्ता ने महाराजपुर, सुक्की, कन्हौली सहित अन्य पंचायत में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. सीओ विजय कुमार ने बताया कि जिन लाभार्थियों को बुक लिस्ट में नाम शामिल है उन लाभार्थियों को किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक किसानों को ई – केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. उन्होंने सभी किसान से अपील कि है कि निर्धारित तिथि पर कैंप पर पहुंच कर फॉर्मर रजिस्ट्रेशन एवं लाभुक अपना आधार से ई- केवाईसी कराना सुनिश्चित करें. वही सीएचसी सेंटर महाराजपुर में राजस्व कर्मचारी महादेव साफी, किसान सलाहकार केदार नाथ मिश्रा एवं अंचल अमीन अभिषेक कुमार ने दर्जनों किसान को ई- केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन किया. किसान सलाहकार ने बताया कि चंद्रडीह पंचायत में ई- केवाईसी के लिए सभी लाभुक को सूचना दी गयी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वार्ड 5 में कैंप में किसान को ई- केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन की जाएगी. मौके पर किसान डॉ सुरेंद्र कुमार, राम गुलाम मंडल, जीराई महतो, धनिक लाल महतो, संजय कुमार मंडल, राम विलेक्षण सिंह, राम सुंदर महतो, भीलाई महतो, गंगा प्रसाद महतो, सतीश कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है