Madhubani News : डीएसपी ने पतौना थाने का किया निरीक्षण

बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती ने रविवार को पतौना थाने का औचक निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | May 18, 2025 9:53 PM

बिस्फी. बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती ने रविवार को पतौना थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले चौकीदारों के परेड की सलामी ली. इसके बाद लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने मामलों के निबटारे में तेजी लाने, फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने, शराब तस्कर पर कड़ी नजर रखने का निर्देश थाना प्रभारी राजकिशोर पंडित को दिया. उन्होंने थाना भवन का भी निरीक्षण किया. क्षेत्र के प्रमुख शराब तस्कर के बारे में पूछने पर बताया कि पतौना थाना की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. शराब तस्कर पर पुलिस लगातार नजर रख रही है. मौके पर एसआइ अर्पण कुमार, एएसआइ उदय कुमार, एसआइ दया यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है