Madhubani News : ट्रक व ऑटो की टक्कर में चालक की मौत

थाना क्षेत्र के सागरपुर स्थित सकरी-मधुबनी मुख्य सड़क पर अज्ञात ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | March 23, 2025 11:07 PM

सकरी.

थाना क्षेत्र के सागरपुर स्थित सकरी-मधुबनी मुख्य सड़क पर अज्ञात ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के गोरियारी निवासी अप्पू कुमार (36) के रूप में हुई. लोगों ने कहा है कि ऑटो चालक खाली वाहन लेकर पंडौल की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात ट्रक सकरी की तरफ से तेज गति से टक्कर मार कर भाग गया. लोगों ने घटना की सूचना सकरी थाना को दी. मामले में पुलिस अवर निरीक्षण दीपू कुमार ने कहा है कि घटना स्थल से ऑटो चालक अप्पू कुमार को इलाज के लिए सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने ऑटो चालक अप्पू कुमार झा को मृत घोषित कर दिया. उसके परिजनों को घटना की सूचना सकरी थाना पुलिस ने दी है.

वाहन की ठोकर से युवक की मौत

फुलपरास.

फुलपरास-खुटौना सड़क पर मुरली चौक के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान मुरली गांव निवासी अनिल कुमार 28 वर्ष के रूप में हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया, लेकिन वह दरभंगा पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना में युवक अनिल कुमार के मौत होने की सूचना मृतक अनिल कुमार के परिजनों ने थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना में युवक अनिल कुमार की मौत होने की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों का रो – रो कर हाल बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है