Madhubani News : डॉ. विजय कुमार बने बीसीए विभाग के समन्वयक

शहर स्थित आरके कॉलेज में बीसीए विभाग के समन्वयक के रूप में गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार को नियुक्त किया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | April 15, 2025 10:05 PM

मधुबनी. शहर स्थित आरके कॉलेज में बीसीए विभाग के समन्वयक के रूप में गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार को नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह बीबीए एवं बीसीए निदेशक डॉ. अनिल कुमार मंडल ने उन्हें माला पहनाकर नियुक्ति-पत्र सौंपा और औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया. बीसीए विभाग को शैक्षणिक रूप से और सशक्त बनाने के लिए भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरविंद कुमार को फैकल्टी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. वहीं, डॉ. एके मंडल ने दोनों शिक्षकों को शुभकामना देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बीसीए विभाग और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. प्रो. मंडल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण ही महाविद्यालय की पहचान है. इस दिशा में यह कदम एक महत्वपूर्ण पहल है. कार्यक्रम के दौरान विश्वेश कुमार, अभिषेक कुमार झा, सुजीत कुमार राम सहित कई शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है