Madhubani News : डीपीएस स्कूल का मना वार्षिकोत्सव
राम चौक स्थित देल्ही पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया.
झंझारपुर. राम चौक स्थित देल्ही पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. अवसर पर मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन ललित नारायण जनता कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. उपेंद्र प्रसाद, डायरेक्टर शैलेंद्र भारतीय, प्रिंसिपल मनोज कुमार, राहुल कुमार, संतोष झा, भारती कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि डीपीएस स्कूल निरंतर अपने प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इसी तरह अगर यह पल पोषित होता रहा तो एक ही परिसर में शिक्षा के दीप अलग-अलग तरीके होते रहेंगे. डीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. छात्राओं ने नारी शिक्षा पर एकाकी प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य एवं संगीत कक्षा 3 से 9 तक के बच्चों ने प्रस्तुतीकरण दिया. इसमें अंकित सिंह, गौरी, सरिका, शालू, प्रियांशु, प्रीति, शिक्षा, रौशनी, कृष्णा, अवनीश आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी. वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 4 से 9 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें केशव पोद्दार जल चक्र, लक्ष्यराज जल शुद्धिकरण, अनंत राज ज्वालामुखी, जय पवन चक्की, कृष्ण, मुस्कान, सृष्टि, वर्तिका ने डे एंड नाइट वर्किंग मॉडल एवं अंकित के द्वारा ज्वालामुखी की प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
