Madhubani News : डीएम, एसपी सहित वरीय अधिकारी रहे तत्पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी के झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिला भर के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा सहित अन्य हर गतिविधि पर पैनी नजर रही.

By GAJENDRA KUMAR | April 24, 2025 11:25 PM

मधुबनी.

पीएम मोदी के झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिला भर के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा सहित अन्य हर गतिविधि पर पैनी नजर रही. डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, झंझारपुर एसडीओ कुमार गौरव, डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार, झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, झंझारपुर डीसीएलआर रंजीत कुमार सहित सभी अधिकारी दिन रात तैयारी में जुटे रहे. गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सुरक्षित पहुंचाने व सभा संपन्न कराने में जुटे रहे. खुद डीएम वरीय अधिकारियों के साथ चप्पे चप्पे की गतिविधि की जानकारी लेने में जुटे रहे. पूरा कार्यक्रम शांति से संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. लोगों ने अधिकारियों को इसके लिये बधाई दी है.

कार्यक्रम में ये भी थे उपस्थित

कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर मेयर अरुण राय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा, प्रदेश भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर झा, देवेंद्र कुमार यादव, विष्णु राउत, मनोज कुमार मुन्ना, पप्पू सिंह, राधा देवी फूले भंडारी, उपाध्यक्ष गुलाब साह, राहुल राज, सुबोध कुमार, अरविंद पूर्वे, संतोष सिंह, मनोज चौधरी, संजीव कुमार झा मुन्ना, गजेंद्र झा, शंकर झा, जीतेंद्र कुमार झा बीरु, पवन ठाकुर, राकेश पासवान, डा. नीरज परासर, राजीव कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार झा मुन्ना, नूनू झा, हितेंद्र नारायण ठाकुर उर्फ नूनू ठाकुर, श्रवण साह, फेकू यादव, विक्रम शीला देवी, सोनी झा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है