Madhubani News : डीएम ने बालिका गृह का निरीक्षण कर आधारभूत संरचना की ली जानकारी

जिला निरीक्षण समिति सदस्यों ने बाल देखरेख संस्थान यथा-बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | March 21, 2025 10:59 PM

मधुबनी. जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति सदस्यों ने बाल देखरेख संस्थान यथा-बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. बालिका गृह की बालिकाओं ने अपने हाथों बनाये मधुबनी पेंटिंग जिला पदाधिकारी को दिखाया. जिला पदाधिकारी बालिका गृह में आवासित कुल बालिकाओं की संख्या, विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं की संख्या एवं गृह की क्षमता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने गृह के आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधा, भोजन का मेनू, नॉनभेज खाना इत्यादि के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की. भंडार गृह, रसोईघर, बच्चों के आवासन कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं एएनएम व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के विषय में भी जानकारी ली. बालिकओं की कुल संख्या तय सीमा के पास होने पर संतोष व्यक्त किया. गृहों की साफ-सफाई एवं अन्य कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी कार्यकलाप संतोषजनक पाया. जिला पदाधिकारी दत्तक गृह के बच्चों को खिलौने भेंट स्वरूप दिये. निरीक्षण के क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन, पुलिस उपाधीक्षक (मु), सिविल सर्जन, स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी तथा गृह के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है