Madhubani News : 28 मई तक कैंप में बनेगा आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदन कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | May 23, 2025 10:22 PM

मधुबनी. जिले के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और समाहरणालय के अलावा मुख्य पार्कों, मॉर्निंगवाक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे. जहां आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी. इस संदर्भ में गुरुवार को देर शाम समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने के लिए सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा सके. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाते हुए उक्त कार्य को करना सुनिश्चित करें. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी इसका सतत अनुश्रवण करेंगे. वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति कुछ भी हो आयुष्मान वय वंदन कार्ड से आच्छादित करें. साथ ही छूटे हुए सभी लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करें. जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार और बायोमेट्रिक उपकरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी डीपीसी और डीआइटीएम को दी गयी है. सिविल सर्जन, डीपीसी एवं डीआइटीएम शिविर का संचालन, प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे. प्रखंड स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक शिविर की भौतिक व्यवस्था करेंगे. माइक्रो प्लान के अनुरूप शिविर स्थल पर वैसे पात्र लाभार्थी जिनका कार्ड निर्माण नहीं हुआ है. अनिवार्य दस्तावेजों (व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड और पारिवारिक सदस्य सत्यापन के लिए राशन कार्ड) के साथ शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आशा तथा एएनएम की होगी. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है