Madhubani News : मल्टी विटामिंस एवं विटामिन बी व सी का किया वितरण

गरीबों और असहाय के बीच मौसम परिवर्तन काल को देखते हुए मल्टी विटामिंस एवं विटामिन बी व सी का वितरण किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 30, 2025 11:03 PM

झंझारपुर. ग्राम निर्माण परिषद खड़ौआ के तत्वावधान में पंचायत कृषि कार्यालय नवानी के सभागार में गरीबों और असहाय के बीच मौसम परिवर्तन काल को देखते हुए मल्टी विटामिंस एवं विटामिन बी व सी का वितरण किया गया. उद्घाटन समाजसेवी मणिकांत दास ने चिकित्सा सहयोगी रमाकांत मिश्रा एवं बिरजू मुखिया, नवानी के पूर्व सरपंच राम गुलाम मंडल, देवशंकर दास, अजय कुमार दास एवं अमर कांत लाल के सहयोग से किया. कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में संजीव कुमार दास, संतोष मुखिया उपस्थित थे. रामाकांत मिश्र ने विटामिंस दवा के सेवन विधि कैसे हो विधिवत प्रकाश डाला. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिकांत दास ने व्यक्ति को स्वस्थ रहने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में शरीर में सभी पोषक तत्वों का होना आवश्यक है. वर्तमान काल में रासायनिक खेती से मिले उत्पाद में प्रचूर पोषक तत्व की उपलब्धता कम होने के कारण विटामिंस कैप्सूल की आवश्यकता आज के परिपेक्ष्य बहुत ही आवश्यक है. ग्राम निर्माण परिषद के अमरकांत लाल ने कहा कि विटामिस दवा का वितरण विस्टौल, नवानी, धेपुरा एवं सिंदूरपुरा के असहाय व आवश्यक लोंगों के बीच किया गया. दवा एक सौ से अधिक लोंगों के बीच बांटे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है