Madhubani News : 71 दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल का किया वितरण

बीआरसी भवन परिसर में रविवार को दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 27, 2025 10:30 PM

बिस्फी. बीआरसी भवन परिसर में रविवार को दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. मौके पर विभिन्न विद्यालयों से चयनित 71 बच्चों को ट्राई साइकिल सहित कई उपकरण दिये गये. जिसमें अस्थि दिव्यांग 28, श्रवण दिव्यांग चार, मानसिक रूप से दिव्यांग 33, दृष्टि रूप से दिव्यांग 6 बच्चे शामिल है. बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि बुनियादी सुविधा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका प्रचार प्रसार जितना अधिक होगा बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को उतना ही लाभ मिलेगा. कहा कि सभी दिव्यांगों का राशन कार्ड सहित कई कार्ड बनाने का निर्देश सरकार ने संबंधित विभाग को भी दिया है. मौके पर बीआरपी अश्वनी कुमार, बीआरपी बेनीपट्टी सचिन कुमार, जिला समन्वयक पुष्पा लखड़ा, दयाशंकर प्रतिहस्त, डॉ. विकास, अनिल कुमार सहित कई विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है