Madhubani News : मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र प्रारूप वितरण शुरू

बीएलओ के साथ मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र प्रारूप रविवार से वितरण प्रारंभ किया.

By GAJENDRA KUMAR | June 29, 2025 10:46 PM

बिस्फी. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वसंत कुमार सिंह, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, आरडीओ नेहा कुमारी, कल्याण पदाधिकारी सैफुल्लाह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हमीद गफूर, एमओ धीरेंद्र कुमार, पीओ जीवन चंद्र, बीइओ विमला कुमारी ने क्षेत्र में बीएलओ के साथ मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र प्रारूप रविवार से वितरण प्रारंभ किया. बीडीओ ने कहा कि 26 जुलाई तक विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच फॉर्म वितरण प्रारंभ किया. फिर उसे मतदाताओं से भरवा कर दस्तावेजों के साथ जमा करेंगे. बीएलओ के द्वारा मतदाताओं से भरे फॉर्म एवं दस्तावेज को गणना प्रपत्र के साथ ऑनलाइन किया जाएगा. इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवों, सामाजिक लोगों से अनुरोध किया है कि इस कार्य में अपनी सहभागिता दिखाते हुए बीएलओ को सहयोग करेंगे. फॉर्म को रोजाना बीएलओ एप पर ईसीआइनेट पर अपलोड करेंगे. अब शहरीकरण, प्रवासन, नए मतदाताओं की संख्या बढ़ाने, मृत्यु की सूचना समय पर न मिलने और अवैध विदेशी नागरिकों का मतदाता नाम सूची में दर्ज होने जैसी समस्याओं को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है. आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र के वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है