Madhubani News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर संगठन को सशक्त बनाने पर की चर्चा

पार्टी को ग्रामीण स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस चली गांव की ओर, बूथ की ओर अभियान चलाया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | April 25, 2025 9:44 PM

मधवापुर. पार्टी को ग्रामीण स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस चली गांव की ओर, बूथ की ओर अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बिहारी गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता शिवचंद्र झा ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि कांग्रेस बूथ स्तर पर मजबूत हो इसके लिए कार्यकर्ताओं को गांव और बूथ पर पार्टी की विचारधारा को फैलाने की आवश्यकता है. वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. कहा कि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होगा, तभी हम जीतेंगे. वहीं, एआइसीसी सदस्य नलिनी रंजन झा ने कहा कि पार्टी को गांव में गरीब गुरवा की आवाज को उठाने की आवश्यकता है. मो. शब्बीर ने कहा कि पार्टी को संगठन की मजबूती के साथ-साथ चुनाव में भी सक्रिय होने की आवश्यकता है, तभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बना रहेगा. मधुबनी के डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि पार्टी की आत्मा गांवों में बस्ती है, जिसकी मजबूती आवश्यक है. पार्टी के कॉर्डिनेटर मुकेश राय व बलजीत सिंह ने पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने की बात कही. मौके पर पार्टी नेता लालू प्रसाद यादव, पीतांबर मिश्र, विजय सिंह, जयमंत मिश्र, नरेंद्र झा, सतीश चंद्र झा, फूल मिश्र, लाल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है