Madhubani News : कार्यशाला में कौशल विकास के इको मॉडल पर हुई चर्चा

दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | May 22, 2025 10:19 PM

झंझारपुर. घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (जीपीएसभीएस) जगतपुर स्थित मुख्य कार्यालय में यूनिसेफ के सहयोग से जीपीएसवीएस, बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप और इको इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न हुआ. कार्यशाला में बिहार के 15 जिलों में कार्यरत संस्थाओं के प्रमुख एवं प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रतिभागियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर इको प्लेटफॉर्म पर अपने अपने कार्यक्रम को लांच करने के लिए योजना निर्माण और एक्शन प्लान बनवाया गया. इसके बाद सीनियर ट्रेनिंग एक्जीक्यूटिव ज़ोहरा ज़मान ने आपदा से जुड़ी समस्याओं (केस) को प्रस्तुत करने के लिए टेंप्लेट विकसित करने संबंधी बातें बतायी. इको इंडिया के ट्रेनिंग प्रबंधक पलाश तिवारी के नेतृत्व में एक मॉक सत्र का आयोजन भी किया गया. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की. डीआरआर विशेषज्ञ राजीव कुमार ने कहा कि बहु-आपदा प्रवण बिहार राज्य में आपदा जोखिम न्यूनीकरण सह प्रबंधन गतिविधियों में संलग्न संस्थाओं व कार्यकर्ताओं के कौशल विकास में इको मॉडल उपयोगी साबित होगा. इको इंडिया के बिहार प्रमुख राम जतन दास ने दो दिनों की गतिविधियों के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की. जीपीएसवीएस के अध्यक्ष रमेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है