Madhubani News : भक्तों ने निकली भव्य शोभायात्रा

चैती नवरात्र के अवसर पर बलवा गांव में बुधवार को 551 कन्याओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली.

By GAJENDRA KUMAR | March 30, 2025 10:38 PM

मधवापुर. चैती नवरात्र के अवसर पर बलवा गांव में बुधवार को 551 कन्याओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. जो गाजे बाजे के साथ पूजा स्थल से शुरू होकर कई गली मुहल्लों व चौक चौराहों का परिभ्रमण करते हुए धौंस नदी के पवित्र संगम तट पर साहरघाट पहुंची. कलश यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे खड़े ग्रामीणों ने पुष्प वृष्टि व मंगलगान से कलश यात्रियों का भव्य स्वागत किया. साहरघाट के पास पवित्र धौंस नदी के तट पर कलश यात्रियों के पहुंचते ही वैदिक रीति रिवाज से विधिवत पूजा कर कन्याओं के कलश में जल भरवाया. कलश को लेकर कलश यात्री पुनः पूजन स्थल पर बलवा पहुंचे. जहां पूजा मंडप में उपस्थित पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर विधिवत पूजा शुरू की. जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार महतो ने कहा कि पूजा के दौरान कई तरह के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीना बाजार व विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है. कलश यात्रा में पूजा समिति के सचिव दिलिप राय, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार राय सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है