Madhubani News : 13,480 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात से होगा विकास : रंजीत
झंझारपुर स्थित विदेश्वर स्थान की ऐतिहासिक धरती पर एक अद्वितीय क्षण साक्षात हुआ.
झंझारपुर. जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गुरुवार को झंझारपुर स्थित विदेश्वर स्थान की ऐतिहासिक धरती पर एक अद्वितीय क्षण साक्षात हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल जनसभा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’, जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित अनेक वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के हजारों नागरिक उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने मिथिलांचल सहित पूरे बिहार को 13,480 करोड़ की जनकल्याणकारी योजनाओं की ऐतिहासिक सौगात दी, जो क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी. जनसभा को सफल बनाने में जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा की लगातार जनसंवाद, सशक्त संगठनात्मक तैयारी, स्पष्ट मार्गदर्शन तथा मिथिलांचल के विकास के प्रति उनकी प्रबल इच्छा शक्ति एवं गहरी प्रतिबद्धता विशेष रूप से दर्शाती है. उनके कुशल नेतृत्व, अथक प्रयासों और संवेदनशील सोच के कारण यह जनसभा एक जनआंदोलन का रूप ले सकी, जिसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से उनका विशेष आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि यह दौरा हमारे क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व विकास की संभावनाओं को जन्म देगा. यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, यह मिथिलांचल के नवयुग का शंखनाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
