Madhubani News : दीप पूर्वी पैक्स को आदर्श पैक्स का मिला पुरस्कार

प्रखंड के दीप पूर्वी पैक्स को आदर्श पैक्स का तृतीय पुरस्कार मिला है.

By GAJENDRA KUMAR | March 22, 2025 9:55 PM

लखनौर. प्रखंड के दीप पूर्वी पैक्स को आदर्श पैक्स का तृतीय पुरस्कार मिला है. सहकारिता मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पैक्स अध्यक्ष नंद कुमार महतो (किसान श्री) को तृतीय पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं पहला पुरस्कार के सहभागी मघुबनी जिला में कोई नहीं कर सके इसलिए द्वितीय आदर्श पुरस्कार मधेपुर के महिसाम पैक्स को दिया गया. पैक्सों को आदर्श पैक्स के रूप में विकसित करने के लिए स्वच्छ प्रतियोगिता के प्रयोजन से मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के पैक्सों द्वारा अपने कार्यकलाप के संबंध में समर्पित ऑनलाइन आवेदनों की जिला स्तरीय, प्रमंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कमेटी की ओर से की गयी समीक्षा के आधार पर राज्य के 46 पैक्सों का चयन किया गया है. इसमें जिला स्तरीय कमेटी की अनुशंसा पर चयनित जिले के दो पैक्सों लखनौर प्रखंड में दीप पूर्वी एवं मधेपुर प्रखंड में महिसाम दोन बुजूर्ग पैक्स को पुरस्कृत किया गया है. पुरस्कार की राशि संबंधित पैक्स के खाते में ट्रांसफर की गई है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, सरोज कुमार झा, सुभाष झा, खुशी लाल कामत की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है