Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

साहरघाट थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 28, 2025 9:28 PM

मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के पिहवाड़ा गांव का है. मृतक श्रीराम का 22 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार राम बताया गया है. सतीश की शादी इसी वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी. सतीश 26 जून को अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल बासोपट्टी थाना स्थित महतोर कटैया पहुंचाने गया था, जहां से वापस आने के बाद शनिवार को घर में संदेहास्पद स्थिति में मृत पाया गया. ग्रामीणों ने सतीश के साला व ससुर पर मारने का आरोप लगाया है. मृतक घर पर अकेले रहता था, उसका पिता पंजाब तथा दो भाई जयपुर में रहता है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है