Madhubani News : ईद-उल-फितर की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

ईद पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बाजारों में खरीदारी तेज हो गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | March 26, 2025 10:38 PM

जयनगर. ईद पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बाजारों में खरीदारी तेज हो गयी है. अब दुकानों में इत्र, टोपी और सेवइयों की खरीदारी तेज हो गई है. लोगों में उत्साह का माहौल है. ईद का पर्व नजदीक आते ही स्टेशन चौक, राजहाट, मिर्चाई पट्टी, भेलवा चौक, देवधा चौक सहित सभी पंचायत के विभिन्न बाजारों में देर शाम तक चहल पहल रही. बाजार की दुकानों पर तरह-तरह की सेवाइयों का पैकेट बिक रहा है. धागे और कपड़े से बनी टोपियों की बिक्री बढ़ गई है. टोपी के अलावा अलग-अलग डिजाइन में नकाब की डिमांड भी बढ़ी है. दुकानदार सऊद आलम ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोग कुर्ता पैजामा, लूंगी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बच्चे, युवा जिंस शर्ट पैंट खूब पसंद कर रहे हैं. जिसकी क़ीमत चार सौ रुपये से शुरू होकर दो हजार रुपये तक है. उन्होंने बताया के ईद के साथ साथ गर्मी को देखते कॉटन सूट की मांग बढ़ी है. कॉटन सूट 500 से लेकर 2000 तक का है. ईद नजदीक है. इसलिए अब ग्राहक रेडिमेड कपड़े की ओर ही भाग रहे हैं. समय कम होने के कारण दर्जियों के दुकानों में हाउसफुल का बोर्ड लग चुका है. इसलिए ग्राहक जयनगर अनुमंडल के शहरी क्षेत्र के रेडिमेड दुकानों में ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. महिलाओं को लुभाने के लिए दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के चमकदार लाइट लगाकर अपनी दुकानों को चकाचौंध कर रखा है. दुकान में सजी रंग बिरंगी चूड़ियां, झुमके, बाली, पायल, और अन्य सामानों को इस तरह से सजाया गया है कि किसी का भी मन मोह ले. कॉस्मेटिक दुकानदार ने बताया की महिलाएं एवं बच्चियों की खरीदारी बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है