Madhubani News : अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत

राजनगर थानाक्षेत्र के लहेरियागंज स्थित मालेनगर मुख्य गेट के पास पिछले बुधवार की रात दो अपराधियों ने दीपक साह को गोली मार दी.

By GAJENDRA KUMAR | March 27, 2025 10:31 PM

मधुबनी.

राजनगर थानाक्षेत्र के लहेरियागंज स्थित मालेनगर मुख्य गेट के पास पिछले बुधवार की रात दो अपराधियों ने दीपक साह को गोली मार दी. घटना में युवक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गये, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया, जहां बेहतर इलाज के डीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो नकाबपोश हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और युवक पर गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. इधर, गुरुवार को घटना के विरोध में लोगों ने लहेरियागंज में सड़क जाम कर दिया. जिससे इस पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

विशेष टीम का हुआ गठन

घटना के सूचना मिलते ही एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. विशेष टीम जांच में जुट गयी है. वहीं संदिग्धों के यहां छापामारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है