Madhubani News : देसी पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव से देसी पिस्टल के साथ एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

By GAJENDRA KUMAR | April 27, 2025 10:45 PM

खुटौना. थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव से देसी पिस्टल के साथ एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनंदा कुमारी ने कहा कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव में एक अपराधी अपने घर में देसी पिस्टल रखा है. जो किसी बड़े वारदात को अंजाम देने वाला है. उसके बाद टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनंदा कुमारी ने पुअनि आलोक कुमार, शिवांगी कुमारी तथा योगेंद्र यादव के साथ अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया. बताये गए ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अपराधी के घर से एक देसी पिस्टल बरामद हुई. पिस्टल बरामद होते ही अपराधी को पकड़कर थाने पर लाया गया, जहां पूछताछ में वह अपना नाम चंदन कुमार जो बलानपट्टी गांव का रहने वाला बताया. जिन्हें भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है