Madhubani News : देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एसएसबी जवानों ने देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
हरलाखी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एसएसबी जवानों ने देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सोंठगांव पंचायत अंतर्गत मधुबनी टोल निवासी नियाज अंसारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी पिपरौन व बीओपी महादेवपट्टी के एसएसबी जवान संयुक्त रूप से स्पेशल गश्ती पर निकले थे. इसी क्रम में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ के समीप उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया. तलासी के दौरान एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुई. गिरफ्तार बदमाश को आगे की कार्रवाई के लिए थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
