Madhubani News : क्रिकेट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बिस्फी टीम ने दर्ज की जीत

प्रखंड क्षेत्र की बिस्फी पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 19, 2025 10:38 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की बिस्फी पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद उपस्थित थे. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि युवाओं का जोश, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण देखकर गर्व होता है. यह मुकाबला ””””गेम चेंजर्स”””” और ””””रॉयल चैलेंजर्स बिस्फी”””” टीमों के बीच खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बिस्फी ने शानदार जीत दर्ज की. आशिक अहमद ने कहा कि इस आयोजन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बिस्फी क्षेत्र में खेल से जुड़े बुनियादी संसाधनों की कमी है. यह एक चिंताजनक स्थिति है. जिस पर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. ताकि हमारे युवा अपनी प्रतिभा को और ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें. मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है