Madhubani News : 11 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए भाकपा ने किया प्रदर्शन

प्रखंड कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ने विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए प्रदर्शन किया.

By GAJENDRA KUMAR | April 3, 2025 10:08 PM

हरलाखी. प्रखंड कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ने विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए प्रदर्शन किया. अध्यक्षता अंचल मंत्री बिलटू प्रसाद महतो ने की. मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक राम नरेश पांडेय ने कहा कि एनडीए की सरकार में बेरोजगारी व भ्रष्टाचारी चरम पर है. महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में आगामी सरकार महागठबंधन की होगी. कहा कि 11 सूत्री जनता की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर तीन हजार करने, सभी लाभार्थियों को 35 किलो अनाज देने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने, सभी बेघर को पांच डिसमिल जमीन व आवास देने सहित अन्य मांगे है. मौके पर जिला मंत्री मिथिलेश झा, राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय, रमन चौधरी, मदन राम, गिरिंदर राय, बलराम यादव सहित सैकड़ों लोग पार्टी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है