Madhubani News : पीएम के कार्यक्रम के लिए समन्वय समिति की हुई बैठक

भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसएसबी कैंप जयनगर में शुक्रवार को हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 18, 2025 9:52 PM

मधुबनी. भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसएसबी कैंप जयनगर में शुक्रवार को हुई. बैठक में दोनों पक्षो के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में दोनों पक्ष के अधिकारियों ने बारी-बारी से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से द्विपक्षीय चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मधुबनी में संभावित आयोजित कार्यक्रम के अवसर सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बिहार में शराब बंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिले का महत्वपूर्ण सहयोग, बॉर्डर पर अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़, असामाजिक तत्वों द्वारा खुली सीमा का दुरुपयोग, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग,सूचनाओं का आदान-प्रदान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में संबधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सबसे पहले नेपाली प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात विस्तार से रखी. उन्होंने कहा कि दोनों देश के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ पूरी तरह सजग होकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों से प्रगाढ़ रहे हैं. बैठक में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस अधिकारी जयनगर अनुमंडल, पुलिस अधिकारी बेनीपट्टी, एसएसबी के अधिकारी सहित नेपाली प्रतिनिधि मंडल में नेपाल के सभी संबंधित सीमांत जिलों के सीडीओ, पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है