Madhubani News : मटकोर के दौरान गोली लगने से रसोइया जख्मी, पुलिस जांच में जुटी

थाना क्षेत्र की हत्थापुर परसा पंचायत के पंचरत्न गांव में मटकोर के दौरान गोली चलने से रसोइया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | May 27, 2025 10:13 PM

बासोपट्टी. थाना क्षेत्र की हत्थापुर परसा पंचायत के पंचरत्न गांव में मटकोर के दौरान गोली चलने से रसोइया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला की पहचान पंचरत्न गांव के स्व. श्याम यादव की पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई. गांव की कई महिलाएं व परिजन मटकोर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से निकले थे. घर से कुछ ही दूरी पर अचानक फायरिंग की आवाज सुनायी दी. इसके बाद डीजे बंद होने से गांव में गोलीकांड घटना की चर्चा होने लगी. इसकी सूचना मिलते ही बासोपट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआइ मधु कुमार सिंह, अशरफ अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी महिला गांव के ही सरकारी विद्यालय में रसोइया है. महिला के दो बच्चे भी हैं. वे गांव में मटकोर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने बच्चे के साथ निकली थीं. उस दौरान मटकोर में डीजे की धुन पर नाचगान क्रम में अचानक गोली चल गयी. जख्मी महिला के परिजन पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक घटना की खुलासा नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है