बिजली तार बदलने को ले उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

रखबाड़ी पंचायत खबास टोल में आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ता गुरुवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:29 PM

अंधराठाढ़ी. रखबाड़ी पंचायत खबास टोल में आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ता गुरुवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे विजय राम झा, कृष्णदेव कुमार राय, दिलीप राय, अमन राय, लाल बहादुर राय, बलराम मंडल, अखिलेश राय, प्रमीला देवी, जगदीश झा, सुगंधा झा ने कहा कि ब्रह्म स्थान से रामचंद्र राय के घर तक वर्षो से जर्जर नंगा तार से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जिसके कारण आंधी-तूफान में तार टूटकर गिर जाता है. किसी बड़े हादसे को लेकर लोग सहमे रहते है. करीब एक सौ से अधिक उपभोक्ता को समस्या से जूझना पड़ रहा है. एक पोल से तकरीबन 20 से अधिक लोगों का कनेक्शन है. जिससे तारों का गुच्छा बन गया है. जहां आये दिन हवा चलने पर स्पार्क होते रहता है. वहीं एक जगह सीमेंट पोल के बदले बांस गाड़कर तार को लटका दिया गया है. समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर बिजली विभाग के अधिकारी से लोग गुहार लगाकार थक चुके है. बावजूद समस्या का निदान नहीं किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version