Madhubani News : महुआ एकडारा पंचायत के छपराढी गांव में पंचायत भवन निर्माण शुरू
क्षेत्र की महुआ एकडारा पंचायत के वार्ड 2 छपराढी गांव में 2 करोड़ 67 लाख रुपये से पंचायत सरकार भवन निर्माण एसडीओ राकेश कुमार की देखदेख में चल रहा है.
खजौली. क्षेत्र की महुआ एकडारा पंचायत के वार्ड 2 छपराढी गांव में 2 करोड़ 67 लाख रुपये से पंचायत सरकार भवन निर्माण एसडीओ राकेश कुमार की देखदेख में चल रहा है. पंचायत सरकार भवन राजस्व ग्राम एकडारा में अंचलाधिकारी ने सरकारी जमीन की सीमांकन कराकर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए योजना विकास विभाग को सौंपा था. विभाग ने उस जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया है. पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है. छपराढी गांव के युगल राम, राम कृपाल यादव, शिव शंकर यादव, नथुनी यादव, सोहन यादव ने बताया कि महुआ एकडारा पंचायत के छपराढी चौक के पास पहले से हॉस्पिटल, पैक्स गोदाम, उद्योग भवन सहित उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित था. अब पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है. उन्होंने कहा कि जब पंचायत सरकार भवन निर्माण पूर्ण हो जाने से आम लोगों को एक छत के नीचे प्रखंड, अंचल एवं मनरेगा सहित पंचायती राज विभाग के सभी काम आसानी से हो जायेगे. लोगों को 8 किलोमीटर दूरी तय करके प्रखंड मुख्यालय जाने से निजात मिल जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
